नए साल में आपने कई तरह के रेजॉल्यूशन लिए होंगे। अपने इन रेजॉल्यूशन में मनी और इंवेस्टमेंट को भी शामिल करें और खुद के लिए तय करें कि इस साल आप अपने पैसों का ज्यादा सजगता, समझदारी और सतर्कता के साथ प्रबंधन करेंगी। अपने लिए कुछ नियम बनाएं। हम यहां इससे जुड़े कुछ सुझाव दे रहे हैं।
ऐसे करें प्लानिंग
पैसे आपको तनाव न दें
इस साल मनी मैनेजमेंट को तनाव न बनने दें। कई लोग व्यक्तिगत संबंधों, नौकरी और स्वास्थ्य से ज्यादा तवज्जो पैसों से जुड़े मामलों को देने लगते हैं। फाइनेंशियल स्ट्रेस से शारीरिक और मानसिक, दोनों तरह के लक्षण देखे जा सकते हैं। जैसे अवसाद या नींद न आने जैसी समस्याएं। इस सबसे बचने का एक ही तरीका है। आप यह पता करें कि वित्तीय जीवन का कौन सा पहलू परेशान करता है। हो सकता है क्रेडिट कार्ड के बिल का टेंशन हो या इमरजेंसी फंड न होने की चिंता हो या फिर निवेश को लेकर स्पष्टता न होने का दबाव हो। समस्या को समझकर इस साल हल की दिशा में काम करने की कोशिश करें, ताकि तनाव न हो।